पेइचिंग ऑलंपिक समाप्त होने के साथ साथ बहुत से पर्यटक तिब्बत में दही त्योहार की खुशियां मनाने तिब्बत की यात्रा पर जा रहे हैं।
7 दिवसीय दही त्योहार अगस्त की 30 तारीख को शुरू होगा। दही त्योहार तिब्बत में सब से बड़ा दिवस है जिस में बुद्ध की पूजा करने और तिब्बती ऑपेरा अभिनय करने जैसी परम्परागत कार्यवाहियां आयोजित की जाती हैं और बहुत से पर्यटक इस त्योहार को मनाने के लिए तिब्बत की यात्रा कर रहे हैं ।
ल्हासा की 14 मार्च घटना से तिब्बत का पर्यटन अल्पकालिक गतिरोध में पड़ा था। लेकिन स्थिति स्थिर होने के साथ-साथ अब तिब्बत का पर्यटन पुनः विकास कर रहा है। (पवन)