ब्रिटेन के 5 प्रमुख अखबारों ने 25 अगस्त को अपनी प्रथम पृष्ठों पर पेइचिंग ऑलंपिक के समापन समारोह के बारे खबरें व विशाल फोटो छापे और कहा कि पेइचिंग ऑलंपिक इतिहास में सबसे महान ऑलंपिक रहा है।
फ्रांसीसी मीडिया ने 25 अगस्त को कहा कि चीन ने ऑलंपिक के दौरान अपनी असाधारण संगठनात्मक क्षमता दिखाई।
ईरान की इस्लामिक रिपब्लिक न्यूज एजेंसी ने 25 अगस्त को एक टिप्पणी जारी कर कहा कि पेइचिंग ऑलंपिक से पिछले 30 सालों में चीन में आर्थिक निर्माण व सामाजिक विकास में प्राप्त उपलब्धियों को दिखाया गया है और चीन की ठोस शक्ति प्रदर्शित हुई है।
ऑस्ट्रेलिया, अमरीका, न्यू जीलैंड, माल्टा, रूमानिया, चेक, मैक्सिको, बंगलादेश, होंदुरास, सिंगापुर, कम्बोडिया, अल्जीरिया और कीनिया आदि देशों की प्रमुख मीडिया संस्थाओं ने भी अपनी-अपनी रिपोर्टें देकर पेइचिंग ऑलंपिक के संगठनात्मक काम की तारीफ भी बांधी । (ललिता)