पेइचिंग सममानुसार 25 अगस्त की रात को 21 बजकर 22 मिनट पर चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के शिकाजे क्षेत्र की चोंगबा काऊंटी में 6.8 तीव्रता वाला भूकंप आया। अब तक हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है।
चोंगबा काऊंटी सरकार के सचिव श्री चू च्यांग ने संवाददाता से कहा कि 26 अगस्त को 0 बजे तक उन्होंने चोंगबा काऊंटी के सभी 13 टाऊनशिपों के साथ संपर्क किया और पता चला है कि अब तक किसी व्यक्ति के हताहत होने का समाचार नहीं है, लेकिन कुछ मकानों को थोड़ा बहुत नुकसान पहुंचा है।
श्री चू च्यांग ने कहा कि भूकंप आने के बाद चोंगबा काऊंटी सरकार ने जल्द ही संबंधित काम का प्रबंधन किया। अब ठोस स्थिति की जांच हो रही है।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के भूकंप ब्यूरो के नेता ने कहा कि चोंगबा काऊंटी में आए भूकंप से छिंगहाई-तिब्बत रेलवे लाइन पर प्रभाव नहीं पड़ेगा। (ललिता)