चीन के राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने 25 तारीख को कोरिया गणराज्य की राजधानी सोल में कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति श्री ली म्योंग बक के साथ वार्ता की। दोनों नेता ने चीन और कोरिया गणराज्य के संबंध आगे बढ़ाने के लिए एक साथ कोशिश करने की समहति प्राप्त की।
श्री हू चिन थाओ ने वार्ता में चीन और कोरिया गणराज्य के संबंध के विकास का उच्च मूल्यांकन किया। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि दोनों देशों को विकास के मौके पर एक साथ चुनौती का सामना करना और सहयोग मजबूत करना चाहिए। दोनों देशों को एक दूसरे का समादर करना, शांतिपूर्ण विकास का समर्थन करना और घनिष्ठ सहयोग करना चाहिए। चीन और कोरिया गणराज्य को उत्तर पूर्वी एशिया की स्थिरता और शांति रक्षा करने की कोशिश करनी चाहिए ।
श्री हू चिन थाओ ने चीन और कोरिया गणराज्य के बीच राजनीतिक विश्वास बढ़ाने, व्यापार सहयोग मजबूत करने, ज्यादा आदान-प्रदान करने और छह पक्षीय वार्ता की प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए एक साथ कोशिश करने की सलाह भी दी।
श्री ली म्योंग बक ने कहा कि कोरिया गणराज्य को आशा है कि चीन के साथ राजनय, सुरक्षा, राजनीति, व्यापार, वित्त, पूंजी निवेश, पर्यटन और आतंकवाद विरोधी आदि विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग मजबूत किया जा सकेगा।
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि कोरिया गणराज्य थाईवान और तिब्बत से संबंधित समस्याओं पर एक चीन की नीति पर कायम है। श्री हू चिन थाओ ने इस की प्रशंसा की।
उसी दिन चीन और कोरिया गणराज्य ने संयुक्त विज्ञप्ति भी जारी की। (पवन)