2008-08-25 19:48:34

कोरिया गणराज्य का मीडियाः श्री हू चिन थाओ की कोरिया गणराज्य की यात्रा से दोनों देशों के संबंधों का विकास मजबूत होगा

चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने 25 तारीख को कोरिया गणराज्य की दो दिवसीय राजकीय यात्रा शुरू की। कोरिया गणराज्य के मीडिया ने इस पर बड़ा ध्यान दिया है और आशा जताई है कि राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ की यात्रा चीन-कोरिया गणराज्य के संबंधों के विकास को और मजबूत कर सकेगी।

कोरिया गणराज्य की योनहाप न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ पेइचिंग आलंपिक की समाप्ति के दूसरे दिन ही कोरिया गणराज्य की यात्रा पर गये हैं । यह उन के कार्यकाल में दूसरी बार कोरिया गणराज्य की यात्रा है। चीन व कोरिया गणराज्य दोनों देशों के शिखर नेताओं ने 25 तारीख की दोपहर बाद हाल के तीन महिनों में तीसरा वार्तालाप किया। इस बार राष्ट्राध्यक्ष श्री हून चिन थाओ की कोरिया गणराज्य की यात्रा से यह जाहिर है कि चीन चीन-कोरिया गणराज्य संबंधों को बड़ा ध्यान देता है।

रिपोर्ट के अनुसार इस बार श्री हू चिन थाओ की यात्रा चीन-कोरिया गणराज्य के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 16वीं वर्षगांठ के अवसर पर है। चीन व कोरिया गणराज्य दोनों देशों के नेता राजनीति, अर्थतंत्र, विज्ञान व तकनीक और विश्व मेला आदि क्षेत्रों में दोनों पक्षों के सहयोगों को मजबूत करने पर सहमति प्राप्त करेंगे।(चंद्रिमा)