2008-08-25 19:39:28

जन दैनिक में छपे एक संपादकीय में 29वें ग्रीष्मकालीन ऑलंपिक की समाप्ति पर हार्दिक बधाई दी गई

25 अगस्त को प्रकाशित जन-दैनिक में छपे एक संपादकीय में 29वें ग्रीष्मकालीन ऑलंपिक की समाप्ति पर हार्दिक बधाई दी गई।

संपादकीय में कहा गया है कि 204 देशों व क्षेत्रों के 10 हजार से अधिक खिलाड़ियों व 4 अरब 50 करोड़ दर्शकों की इस संख्या से पेइचिंग ऑलंपिक को इतिहास में सबसे बड़ा पैमाना वाला ऑलंपिक बनाया गया है। ऑलंपिक के झंडे के नीचे सारी दुनिया को इक्कठा किया गया है। यह न सिर्फ पेइचिंग, बल्कि ऑलंपिक का गौरव भी है।

संपादकीय में कहा गया है कि एक विशेषता व उच्च स्तर वाले ऑलंपिक के आयोजन का वचन साकार करने के लिए 1 अरब 30 करोड़ चीनी लोगों ने उत्साह से भरसक कोशिश की है। हरित ऑलंपिक, तकनीकी ऑलंपिक व मानवीय ऑलंपिक अवश्य ही चीन की आधुनिकिकरण प्रक्रिया पर दूरगामी प्रभाव डालेगा।

संपादकीय में आगे कहा गया है कि कृप्या दुनिया पेइचिंग की याद करे और पेइचिंग दुनिया का आभार करे। दुनिया के लोगों की समान कोशिशों से मानव के शांतिपूर्ण विकास में नया अध्याय जोड़ा गया है। हम चार साल बाद लंदन ऑलंपिक की प्रतीक्षा कर रहे हैं। (ललिता)