2008-08-25 19:34:33

श्री हू चिन थाओ ने कोरिया पहुंचकर राजकीय यात्रा शुरू की

अगस्त की 25 तारीख़ के दोपहर को कोरिया गणराज्य राष्ट्रपति ली म्युंग बाक के निमंत्रण पर चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने विशेष विमान से कोरिया की राजधानी सोल पहुंचकर राजकीय यात्रा शुरू की। पेइचिंग ऑलंपिक के समापन के बाद यह चीन के उच्चतम नेता की प्रथम विदेश यात्रा है।

श्री हू चिन थाओ ने हवाई-अड्डे पर संवाददाताओं के सामने भाषण देते हुए इस यात्रा का उद्देश्य बताया।उन्होंने कहा कि " कूटनीतिक संबंधों की स्थापना के पिछले 16 सालों में हर क्षेत्र में दोनों पक्षों ने तेज़ी से विकास किया है। इससे न सिर्फ़ दोनों देशों की जनता को व्यावहारिक लाभ मिला है,बल्कि क्षेत्रीय शांति व विकास के लिए भी सकारात्मक योगदान दिया गया है। इस बार मेरी कोरिया गणराज्य यात्रा का प्रमुख उद्देश्य यह है कि राष्ट्रपति श्री ली म्युंग बाक और कोरिया गणराज्य के अन्य नेताओं के साथ दोनों देशों के संबंध को आगे बढ़ाने पर स्पष्टवादिता से विचारों का आदान प्रदान करना ,सहमति को मज़बूत करना,मित्रता को बढ़ाना,और सहयोग को बढ़ावा देना , ताकि समान रूप से दोनों देशों के संबंधों में नयी स्थिति स्थापित की जा सके ।"

श्री हू चिन थाओ ने चीन सरकार और चीनी जनता की ओर से पेइचिंग ऑलंपिक को दिए गए समर्थन पर कोरिया सरकार व कोरिया जनता को हार्दिक धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि "मैं पेइचिंग ऑलंपिक को सक्रिय समर्थन देने पर कोरिया सरकार व कोरिया जनता को हार्दिक धन्यवाद देता हूँ। खेलों में कोरिया के खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है,और बड़ी सफलता प्राप्त की है। मैं इसके लिए उन्हें हार्दिक बधाई देता हूँ।"

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040