2008-08-25 19:32:35

विभिन्न देशों की मीडिया संस्थाओं और नागरिकों ने पेइचिंग ऑलंपिक का उच्च मूल्यांकन किया

16 दिवसीय 29वां ऑलंपिक 24 तारीख को पेइचिंग में समाप्त हुआ। विभिन्न देशों की मीडिया संस्थाओं तथा नागरिकों ने इस का उच्च मूल्यांकन किया और पेइचिंग ऑलंपिक के सफल आयोजन पर बधाई दी ।

कीनियाई ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन के नम्बर एक स्टेशन ने 24 तारीख के समापन समारोह का सीधा प्रसारण किया । अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति के अध्यक्ष श्री रोगे ने खुद पुरूष मैराथन के चैंपियन, कीनियाई खिलाड़ी सैम्युअल कामाउ को स्वर्ण पदक प्रदान किया, जब कीनियाई राष्ट्रीय गीत स्टेडियम में गूंज उठा, तो कीनियाई उद्घोषक मिल्टन ने जोश से कहा कि कीनिया ने विश्व के सामने स्वर्ण पदक हासिल किया है, और विश्व की नज़रें अपनी ओर खींची हैं,वे बहुत भावाविभोर हैं । उन्होंने कहा कि पेइचिंग ऑलंपिक का समापन समारोह बहुत शानदार रहा है, जिस में प्राचीन व आधुनिक, चीनी व विदेशी संस्कृतियों का मिलन जाहिर हुआ है।

मैक्सिको के टेलेविसा टी.वी. स्टेशन ने भी पेइचिंग ऑलंपिक समापन समारोह का सीधा प्रसारण किया, इस टी.वी.स्टेशन के उद्घोषक ने पेइचिंग ऑलंपिक को इतिहास में सब से अच्छा ऑलंपिक समारोह कहा । उन का कहना है कि विश्व की जनता ने इस शानदार खेल समारोह के जरिए चीन के विकास को देखा है और चीनियों के जोश की भावना महसूस की है।

अमरीकी समाचार एजेंसी ए.पी. ने लेख प्रकाशित कर कहा कि पेइचिंग ने अपनी इच्छा को पूरा किया और एक सफलतापूर्ण ऑलंपिक का आयोजन किया । पेइचिंग ऑलंपिक की सेवा व सुरक्षा कार्य बहुत श्रेष्ठ है । उच्च गुणवत्ता वाले व्यायामशालाएं और जोश भरे स्वयं सेवकों ने विभिन्न देशों के खिलाड़ियों व पर्यटकों पर गहरी छाप छोड़ी ।

कोरिया गणराज्य, थाईलैंड, सिगापुर, रूस, जर्मनी और आस्ट्रिया आदि दिशों के प्रमुख मिडिया संस्थाओं ने भी अलग-अलग तौर पर लेख प्रकाशित कर पेइचिंग ऑलंपिक की भूरि-भूरि प्रशंसा की ।(श्याओ थांग)