चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ, अन्तरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति के अध्यक्ष श्री रोगे, अन्तरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति के मानसेवी अध्यक्ष श्री सामरांच, विभिन्न क्षेत्रों के नेताओं और जाने-माने व्यक्तियों ने समापन समारोह में भाग लिया।
पेइचिंग ऑलंपिक समिति के अध्यक्ष श्री ल्यू छी ने भाषण देते हुए कहा कि हालांकि ऑलंपिक की पवित्र अग्नि जल्द ही बुझायी जाएगी, लेकिन चीनी लोगों के उत्साह की अग्नि हमेशा जलती रहेगी। हमारी हार्दिक आशा है कि ऑलंपिक लगातार विकसित होगा।
अन्तरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति के अध्यक्ष श्री रोगे ने भाषण देते हुए कहा कि पेइचिंग ऑलंपिक सर्वश्रेष्ठ ऑलंपिक रहा है। पिछले 16 दिन हमारे दिल में याद रहेंगे। उन्होंने अन्तरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति की ओर से चीनी लोगों, स्वयंसेवकों और पेइचिंग ऑलंपिक समिति के प्रति आभार प्रकट किया। अंत में श्री रोगे ने 29वां ग्रीष्मकालीन ऑलंपिक समाप्त होने की घोषणा की और 4 साल के बाद लंदन में 30वें ग्रीष्मकालीन ऑलंपिक में एक बार फिर मिलने का आह्वान किया।
पेइचिंग ऑलंपिक के दौरान 204 देशों व क्षेत्रों के 10 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने 38 विश्व रिकार्ड व 85 ऑलंपिक रिकार्ड तोड़े। सभी देशों व क्षेत्रों ने बेहतर परिणाम प्राप्त किए हैं। चीन ने 51 स्वर्ण-पदकों समेत 100 पदकों से उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं , जिस से चीन पहली बार स्वर्ण पदक तालिका में पहला स्थान पर रहा। यह ऑलंपिक के इतिहास में चीन का सबसे अच्छा परिणाम है। (ललिता)