2008-08-25 15:46:31

चीनी विदेश मंत्रालय ने श्री हू चिनथाओ की विदेशी यात्रा और शांगहाई सहयोग संगठन के सम्मेलन में भागीदारी से संबंधित जानकारी दी

अगस्त की 20 तारीख को चीनी विदेश मंत्रालय ने संवाददाताओं को चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिनथाओ की कोरिया गणराज्य, ताज़िकस्तान, तुर्कमानिस्तान यात्रा और शांगहाई सहयोग संगठन के राजाध्यक्ष परिषद के आठवें सम्मेलन में भागीदारी से संबंधित जानकारी दी ।

कोरिया गणराज्य की यात्रा की चर्चा में विदेश मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि श्री हू चिनथाओ तीन साल के बाद एक बार फिर कोरिया गणराज्य की यात्रा करेंगे, जो चीन कोरिया गणराज्य संबंध के विकास के लिए भारी महत्व रखता है ।दोनों पक्षों की समान कोशिशों के जरिए चीन कोरिया गणराज्य संबंध बेहतरीन रूप से विकसित हो रहा है । दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय आवाजाही बढ़ रही है, विभिन्न क्षेत्रों में आदान प्रदान घनिष्ठ हो रहे हैं, आर्थिक व व्यापारिक साझेदार संबंध तेज़ विकास की ओर कदम बढ़ा रहे हैं तथा लोगों की आवाजाही व एक दूसरे के बीच का सहयोग प्रफुल्लित बना रहा है । इस साल की मई में कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति ली म्यु बक ने चीन की यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच रणनीतिक सहयोग साझेदार संबंध की स्थापना करने का एलान किया, चीन-कोरिया गणराज्य सबंध एक नए मंजिल में जा पहुंचा ।

इस अधिकारी ने कहा कि यात्रा के दौरान श्री हू चिनथाओ राष्ट्रपति ली म्यु बक आदि नेताओं के साथ वार्ता करेंगे और अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों में भी भाग लेंगे । दोनों पक्ष ऊर्जा किफायत, विज्ञान व तकनीक, अर्थतंत्र व व्यापार, शिक्षा, विश्व मेले आदि क्षेत्रों में सहयोग समझौता संपन्न करेंगे ।

ताज़िकस्तान और तुर्कमानिस्तान की यात्रा की चर्चा में इस अधिकारी ने कहा कि मौजूदा यात्रा श्री हू चिन थाओ की प्रथम ताज़िकस्तान यात्रा है और 13 साल बाद एक बार फिर तुर्कीमानिस्तान यात्रा भी है । यह चीन ताजिकस्तान संबंध और चीन तुर्कीमानिस्तान संबंध को मज़बूत करने, मध्य एशियाई क्षेत्र की सुरक्षा व स्थिरता तथा समान विकास को आगे बढ़ाने व सामंजस्यपूर्ण क्षेत्र की स्थापना करने के लिए लाभदायक होगा ।

इधर के वर्षों में चीन ताजिकस्तान संबंध बेहतरीन विकास रूझान को बरकरार रखे हुआ है, दोनों देश के बीच आर्थिक व व्यापारिक, यातायात, दूर संचार, आधारभूत संस्थापनों के निर्माण, शिक्षा, संस्कृति और खेलकूद आदि क्षेत्रों में सहयोग लगातार बढ़ रहे हैं । स्थानीय व गैर सरकारी आवाजाही भी बढ़ती जा रही है । संयुक्त राष्ट्र संघ और शांगहाई सहयोग संगठन ने अनेक महत्वपूर्ण मामलों में घनिष्ठ सहयोग कायम बनाए रखा है । यात्रा के दौरान श्री हू चिनथाओ ताज़िकस्तान के राष्ट्रपति समेत अनेक नेताओं के साथ वार्ता करेंगे और राजनीतिक, आर्थिक व व्यापारिक क्षेत्रों में समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे।

इस अधिकारी ने कहा कि चीन तुर्कीमानिस्तान संबंध स्वस्थ व तेज़ विकास कर रहा है । दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय आवाजाही व राजनीतिक पारस्परिक विश्वास लगातार बढ़ रहा है । आर्थिक व व्यापारिक, ऊर्जा, यातायात, व मानव आवाजाही क्षेत्रों के सहयोग में कामयाबी हासिल हुईं है। अंतरराष्ट्रीय मामलों में दोनों देशों ने एक दूसरे का समर्थन करने के साथ चीन तुर्कीमानस्तान यहां तक कि समूचे क्षेत्र की शांति व स्थिरता के लिए सकारात्मक योगदान भी किया है । यात्रा के दौरान श्री हू चिनथाओ तुर्कीमानिस्तान के राष्ट्रपति और अन्य नेताओं के साथ वार्ता करेंगे और द्विपक्षीय संबंध व समान रूचि वाले अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय सवालों पर विचारों का आदान प्रदान भी करेंगे ।

शांगहाई सहयोग संगठन के तशानबे शिखर सम्मेलन की चर्चा में इस अधिकारी ने कहा कि मौजूदा शिखर सम्मेलन चालू वर्ष में इस संगठन का सब से महत्वपूर्ण सम्मेलन है, जो अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय की सुरक्षा, स्थिरता, चिरस्थाई शांति और समान समृद्धि के लिए भारी महत्वपूर्ण है।

इस अधिकारी ने कहा कि मौजूदा शिखर सम्मेलन का मुख्य मकसद पारस्परिक विश्वास व एकता को मज़बूत करना तथा सहयोग व विकास को आगे बढ़ाना है । सम्मेलन में उपस्थित विभिन्न देशों के राजाध्यक्ष महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय सवालों पर विचार विमर्श व अध्ययन करेंगे और वर्तमान स्थिति में शक्तिशाली सहयोग व्यवस्था को प्रगाढ़ कर आतंकवाद, उग्रवाद व अलगाववाद इन तीन शक्तियों पर प्रहार करने के तरीकों पर सलाह मश्विरा करेगें, ताकि सदस्य देशों व क्षेत्रीय सुरक्षा को अधिक सुदृढ़ बनाया जा सके ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040