देश का नाम:कोरिया गणराज्य
राष्ट्रीय नेता:राष्ट्रपति ली म्युन बाक, वर्ष 2007 की दिसंबर से राष्ट्रपति का पद संभालना शुरू किया ।
चीन के बीच का संबंध: 24 अगस्त 1992 में चीन व कोरिया गणराज्य के बीच राजनयिक संबंध की स्थापना हुई। वर्ष 2008 की मई में राष्ट्रपति ली म्युन बाक ने चीन की राजकीय यात्रा की। दोनों देशों ने संयुक्त वक्तव्य जारी कर चीन-कोरिया गणराज्य के चतुर्मुखी सहयोग साझेदार संबंध को रणनीतिक सहयोग साझेदार संबंध तक उन्नत करने पर सहमति प्राप्त की।
वर्तमान में चीन कोरिया गणराज्य का सब से बड़ा व्यापार साझेदार , सब से बड़ा निर्यात बाजार व पूंजी निवेश हासिल करने वाला सब से बड़ा देश है। कोरिया गणराज्य चीन का तीसरा बड़ा व्यापार साझेदार और प्रत्यक्ष विदेशी पूंजी निवेश करने वाला चौथा स्रोत स्थान है।
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |