देश का नाम:ताजिकस्तान
राष्ट्रीय नेता:राष्ट्रपति एमोमाली राखमोनोव, नवम्बर 1994 से राष्ट्रपति का पद संभालाना शुरू किया, वर्ष 1999 के पुनर्निर्वाचन में एक बार फिर राष्ट्रपति चुने गए और नवंबर 2006 में फिर एक बार राष्ट्रपति नियुक्त किए गए ।
चीन के बीच का संबंध: 4 जनवरी 1992 को चीन व ताजिकस्तान के बीच राजनयिक संबंध की स्थापना हुई। वर्ष 2000 की जुलाई में चीन के पूर्व राष्ट्राध्यक्ष च्यांग ज़े मिन ने ताजिकस्तान की राजकीय यात्रा की। इस के बाद जनवरी 2007 में राष्ट्राध्यक्ष राखमोनोव ने चीन की राजकीय यात्रा की। दोनों देशों ने अच्छे पड़ोसियों जैसे मैत्रीपूर्ण सहयोग संधि पर हस्ताक्षर किये हैं।