देश का नाम:तुर्कमानिस्तान
राष्ट्रीय नेता:राष्ट्रपति गुरबांगुली बेरदेमुखामेदोव, फरवरी 2007 से राष्ट्रपति का पद संभालना शुरू किया।
चीन के बीच का संबंध: 27 दिसम्बर 1991 को चीन ने तुर्कमनिस्तान की स्वतंत्रता को मान्यता दी। 6 जनवरी 1992 को तुर्कमानिस्तान ने चीन के साथ राजदूत स्तरीय राजनयिक संबंध की स्थापना की। जुलाई 2007 में राष्ट्रपति बेरदेमुखामेदोव ने चीन की राजकीय यात्रा की। नवम्बर 2007 में चीनी प्रधान मंत्री वन च्या बाओ ने तुर्कमानिस्तान की औपचारिक यात्रा की।