2008-08-24 19:37:19

पेइचिंग ऑलंपिक के अंतिम दिन 12 स्वर्ण पदक पैदा हुए

24 तारीख को पेइचिंग ऑलंपिक का 16वं दिन है। जिस में कुल 12 स्वर्ण पदक पैदा हुए।

पेइचिंग ऑलंपिक के एथलेटिक प्रतियोगिता में केनिया के खिलाड़ी कामाउ ने पुरूष मेराथन दौड़ का स्वर्ण पदक जीतकर ऑलंपिक का नया रिकार्ट बनाया।

पेइचिंग ऑलंपिक की कलात्मक जिमनास्टिक प्रतियोगिता में रूसी टीम ने स्वर्ण पदक जीता। चीन ने रजत पदक प्राप्त किया। यह ऑलंपिक इतिहास में चीन की सब से बड़ी उपलब्धि है।

पेइचिंग ऑलंपिक के 48 किलो वर्ग की पुरूष फाइनल बोस्किंग प्रतियोगिता में चीन के खिलाड़ी जोउ शी मिंग ने स्वर्ण पदक जीता। यह चीन द्वारा प्राप्त पहला बोस्किंग स्वर्ण पदक है। यह इस ऑलंपिक में चीन का 50वां स्वर्ण पदक भी है। मंगोलिया के खिलाड़ी सेर्डामबा ने रजत पदक जीता।

ऑलंपिक की पुरूष वालिबाल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में अमरीकी टीम ने स्वर्ण पदक जीता। ब्राजीली टीम ने रजत पदक प्राप्त किया।

पेइचिंग ऑलंपिक की पुरूष बास्केटबाल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में अमरीकी टीम ने स्पेन टीम को हरा कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। यह ऑलंपिक की बास्केटबाल प्रतियोगिता के इतिहास में अमरीकी टीम का 13वां स्वर्ण पदक है।

पेइचिंग ऑलंपिक के पुरूष हैंडबाल की प्रतियोगिता के फाइनल मैच में फ्रांसीसी टीम ने आईसलैंड को हरा कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। यह इस ऑलंपिक का अंतिम स्वर्ण पदक है। स्पेनीश टीम ने कांस्य पदक जीता। (पवन)