2008-08-24 19:34:47

पेइचिंग ऑलंपिक समारोह समाप्त हुआ

पेइचिंग में आयोजित 29वां ऑलंपियाड 24 तारीख की रात को संपन्न हुआ । अधिकृत सूत्रों के अनुसार मौजूदा ऑलंपिक में भाग लेने वाले देशों व क्षेत्रों की संख्या, विश्व रिकोर्डों को तोड़ने की संख्या, प्रसारण का पैमाना और दुनिया भर में दर्शकों समेत अनेक क्षेत्रों में ऑलंपिक का नया रिकोर्ड बनाया गया ।

अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति के अध्यक्ष श्री रोगे, चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिनथाओ और बीस से ज्यादा देशों के नेता और शाही परिवार के सदस्य समापन समारोह में शरीक हुए ।

श्री रोगे ने इसी दिन सुबह आयोजित न्यूज़ ब्रीफिंग में कहा कि पेइचिंग ऑलंपिक के संगठनात्मक कार्य पर अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति बहुत संतुष्ट है । पेइचिंग ऑलंपिक से विश्व चीन से ज्यादा परिचित हो गया है और चीन ने भी विश्व को और ज्चादा समझ लिया ।

मौजूदा ऑलंपिक की प्रतियोगिताओं में 87 देशों व क्षेत्रों के खिलाड़ियों व प्रतिनिधि मंडलों में पदक हासिल किए, यह संख्या पिछले ऑलंपियाड से 12 ज्यादा है, जाहिर है कि ऑलंपिक खेल विभिन्न सदस्यों के बीच संतुलित विकसित हो रहा है ।

स्वर्ण पदक तालिकाओं में चीन प्रथम स्थान पर है, अमरीका और रूस अलग-अलग तौर पर दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं । लेकिन पदक तालिकाओं पर अमरीका फिर भी सब से अग्रसर है ।

समाचारों के बाद आप सुनिए पेइचिंग ऑलंपिक के समापन समारोह का विशेष कार्यक्रम ।(श्याओ थांग)