2008-08-24 19:29:19

श्री वन चा पाओ ने मंगोलिया, नेपाल और डोमिनिको के प्रधान मंत्रियों से भेंट की

चीन के प्रधानमंत्री श्री वन चा पाओ ने 24 तारीख की सुबह पेइचिंग में पेइचिंग ऑलंपिक के समापन समारोह में उपस्थित करने आए मंगोलिया, नेपाल और डोमिनिको के प्रधान मंत्रियों से भेंट की और उन के साथ द्विपक्षीय संबंधों व समान दिलचस्पी वाली समस्याओं पर विचार विमर्श किया।

मंगोलिया के प्रधानमंत्री श्री बायर से भेंट करते समय दोनों प्रधानमंत्रियों ने कहा कि अगले वर्ष चीन मंगोलिया के कुटनीतिक संबंध स्थापित किये जाने की 60 वीं वर्षगांठ होगी। उन्हें आशा है कि इस मौके का फायदा उठाकर चीन मंगोलिया संबंध को आगे बढ़ावा मिलेगा ।

नेपाल के प्रधानमंत्री श्री प्रचंड से भेंट करते समय श्री वन चा पाओ ने कहा कि चीन नेपाल द्वारा अपनी राष्ट्रीय स्थिति के अनुसार सामाजिक व्यवस्था और विकास के रास्ता को चुने जाने का समादर करता है। चीन को विश्वास है कि नेपाल स्थिर रूप से विकसित हो सकेगा।

डोमिनिको के प्रधानमंत्री श्री स्केर्रिट के साथ वार्ता करते समय श्री वन चा पाओ ने कहा कि चीन डोमिनिको के संबंध को महत्व देता है। चीन डोमिनिको के साथ आदान प्रदान और सहयोग मजबूत करने को तैयार है। (पवन)