2008-08-24 19:27:21

राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने पेइचिंग आलंपिक के समापन समारोह में उपस्थित आदरणीय अंतर्राष्ट्रीय महमानों के सम्मान में दोपहर का भोज दिया

चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने 24 तारीख को पेइचिंग में पेइचिंग आलंपिक के समापन समारोह में उपस्थित होने आये आदरणीय अंतर्राष्ट्रीय महमानों के सम्मान में दोपहर का भोज दिया।

भोज में राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने भाषण देते हुए कहा  "पेइचिंग आलंपिक ने शांति, मित्रता व एकता की आलंपिक भावना प्रदर्शित की है, वह विभिन्न देशों की जनता के समान साक्षी और अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतिस्पर्द्धा व सांस्कृतिक आदान-प्रदान का एक भव्यदार समारोह बन गया है । पेइचिंग आलंपिक के आयोजन से चीन के खेलकूद का विकास मजबूत होगा, चीन व अंतर्राष्ट्रीय आलंपिक बड़े परिवार के बीच आदान-प्रदान व सहयोग और ज्यादा विस्तृत होगा, और चीनी जनता व विश्व के विभिन्न देशों की जनता के बीच आपसी समझ व मित्रता भी ज्यादा गहरी होगी।"

श्री हू चिनथाओ ने अपने भाषण में यह भी कहा "पेइचिंग आलंपिक की सफलता चीनी जनता व विश्व के विभिन्न देशों की जनता की समान कोशिश का परिणाम है। यह गौरव अंतर्राष्ट्रीय आलंपिक के बड़े परिवार , प्रतियोगिता मैदान में उतरे खिलाड़ियों , विश्व की विभिन्न जगहों से आए स्वयंसेवकों और विभिन्न तरीकों से पेइचिंग आलंपिक में हिस्सेदार पांच महाद्विपों के मित्रों को जाता है।"

श्री हू चिन थाओ ने कहा कि कुछ दिनों के बाद पेइचिंग पैराआलंपिक उदघाटित होगा। चीन एक उच्च स्तरीय व विशेष पैराआलंपिक भी आयोजित करने की कोशिश करेगा, और लगातार अंतर्राष्ट्रीय आलंपिक खेल के विकास के लिये योगदान देगा। उन का कहना है

 "मुझे पक्का विश्वास है कि विश्व के विभिन्न देशों की जनता की समान कोशिशों के जरिए ऑलंपिक भावना और विस्तार किया जाएगा । मानव जाति का भविष्य और सुनहरा होगा । हम एक बार फिर मिलेंगे चार साल बाद लंदन में ।"(चंद्रिमा)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040