श्री वन च्या बाओ ने उसी दिन डोमिनिका के प्रधान मंत्री रूसेवेल्त स्केर्रीत से भेंट करते समय उक्त बात कही।
श्री वन च्या बाओ ने कहा कि पेइचिंग आलंपिक के दौरान चीन को विभिन्न पक्षों में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का समर्थन मिला है। चीन इस का आभारी है। उन्होंने जोर देते हुए कहा है कि आलंपिक अंतर्राष्ट्रीय परिवार का मिलन समारोह है। हरेक देश चाहे वह बड़ा हो या छोटा, गरीब हो या अमीर, सब अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के बड़े परिवार का सदस्य है, और उसे समान बर्ताव मिलना चाहिए। (चंद्रिमा)