स्वयंसेवक बहुत सर्वश्रेष्ठ हैं और प्रतियोगिताओं का बंदोबस्त भी बेहद सुव्यवस्थित है , मैं इस का बड़ा प्रशंसक हूं । चीन ने आलम्पिक के आयोजन के जरिये विश्व को एक बड़े जिम्मेदाराना देश की छवि प्रदर्शित की है । श्री मियामोतो युजी ने कहा कि शुरु में उन्हें पेइचिंग के वातावरण पर चिन्ता थी , पर तथ्यों ने साबित कर दिखाया है कि पेइचिंग का पर्यावरण संरक्षित कमद बहुत प्रभावशाली हैं , जिस से नीले आसमान की गारंटी हुई है।
जापानी शिक्षा , संस्कृति , खेलकूद , विज्ञान व टेकनालोजी के उप मंत्री हागिउदा कोइची तोक्यू 2016 आलम्पिक आवेदक अधिकारी है , उन्हों ने पेइचिंग आलम्पिक की खूब तारीफ की । उन्हों ने कहा कि पेइचिंग का सफल अनुभव जापान के लिये सीखने लायक है ।
पेइचिंग ने तन मन धन से मौजूदा भव्य समारोह का आयोजन किया है , मैं इस के प्रति आदरभाव प्रकट करता हूं । चीनी जनता की उत्साहिक व खुली व मेहमाननवाज छवि अच्छी तरह प्रदर्शित हो गयी है ।