2008-08-24 16:56:55

चीन ने तिब्बत सहायता नीति जारी की

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश से खबर मिली है कि चीनी राज्य परिषद ने हाल में निकट भविष्य में तिब्बत के आर्थिक व सामाजिक विकास के समर्थन के बारे में राय जारी की , जिस में राज्य के संबंधित मंत्रालयों व तिब्बत को सहायाता देने वाले प्रांतों , शहरों व केंद्रीय कारोबारों से उक्त राय को लागू करने का अनुरोध किया गया है ।

पता चला है कि वर्तमान तिब्बती आर्थिक व सामाजिक विकास में मौजूद प्रमुख सवालों , जिन का समाधान करना अत्यावश्यक है , को ध्यान में रखकर उक्त उदार नीति जारी की गयी है , केद्र वित से उक्त सवालों के समाधान में धन राशि जुटायी जायेगी। केंद्र सरकार मुख्यतः पर्यटन आदि उद्योगों को बढावा देने से आर्थिक विकास के पुनरुत्थान , प्रमुख परियोजनाओं को तेज करने और सार्वजनिक सेवा संस्थापनों के निर्माण को महत्व देने जैसे सात क्षेत्रों में सहायता देगी ।

केंद्र सरकार हमेशा से तिब्बत के आर्थिक व सामाजिक विकास को बड़ा महत्व देती आयी है । 2006 से 2010 तक केंद्र सरकार छिंग हाई तिब्बत रेल मार्ग के ल्हासा से शिकाजे तक जाने वाले सेक्शन समेत 180 परियोजनाओं में 70 अरब से अधिक य्वान जुटायेगी । अभी इन प्रमुख परियोजनाओं का निर्माण सुचारु रूप से हो रहा है ।