2008-08-24 10:36:24

अंतरराष्ट्रीय समुदाय का कहना है कि पेइचिंग ऑलंपिक खुद को एक सब से बड़ा स्वर्ण पदस हासिल करना चाहिए

चीन के प्रमुख पत्र जन दैनिक की रिपोर्ट के अनुसार पेइचिंग ऑलंपिक की विभिन्न प्रतियोगिताएं समाप्त होने वाली हैं । इधर के दिनों में अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने इस का उच्च मूल्यांकन किया और माना कि मौजूदा ऑलंपिक खुद को एक सब से बड़ा स्वर्ण पदस हासिल करना चाहिए । इसे स्वर्ण पदकों वाला ऑलंपिक कहा जा सकता है ।

मंगोलिया के आलम्पिक बुजुर्ग व  अंतरराष्ट्रीयऑलंपिक समिति के मानसेवी सदस्य श्री मागवान ने कहा कि चाहे तैयारी कार्य हो या ऑलंपिक के दौरान संगठनात्मक कार्य क्यों न हो , पेइचिंग ऑलंपिक उच्च स्तर का है, जिस में उच्च वैज्ञानिक तकनीक के प्रयोग, सब से अधिक देशों व क्षेत्रों की भागीदारी समेत विभिन्न क्षेत्र अत्यंत संतोषजनक है ।

संयुक्त राष्ट्र खेलकूद विशेष सलाहकार श्री विल्फ्रिएड लेम्के ने कहा कि वे पेइचिंग ठहरने के 12 दिनों के दौरान हर रोज़ स्वयं सेवकों समेत चीनियों के गर्व महसूस करते थे । उन के विचार में ऑलंपिक खेल समारोह के आयोजन का अधिकार चीन को सौंपना बिलकुल सही है ।

बर्लिन के मेयर श्री वावेरेइट ने संवाददाता के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि पेइचिंग ऑलंपिक   चीन के खुलेपन के लिए योगदान करेगा , चीनियों ने साबित कर दिखाया है कि वे इस बड़े पैमाने वाली गतिविधि को खूबसूरत बनाने में समर्थ हो गयी हैं ।

अमरीकी ऑलंपिक समिति  के अध्यक्ष श्री पिटर युबर्रोत्स ने कहा कि चीनियों ने एक असाधारण सफल  ऑलंपिक का आयोजन किया । चाहे सुन्दर ऑलंपिक गांव और व्यायामशालाओं की उच्च गुणवत्ता वाले संस्थापन हो या प्रतियिगिताओं का सुव्यवस्थित बंदोबस्त क्यों न हो, उन्हें इन पर बहुत संतोष हुआ है।(श्याओ थांग)
 
 

 
 

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040