चीन के प्रमुख पत्र जन दैनिक की रिपोर्ट के अनुसार पेइचिंग ऑलंपिक की विभिन्न प्रतियोगिताएं समाप्त होने वाली हैं । इधर के दिनों में अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने इस का उच्च मूल्यांकन किया और माना कि मौजूदा ऑलंपिक खुद को एक सब से बड़ा स्वर्ण पदस हासिल करना चाहिए । इसे स्वर्ण पदकों वाला ऑलंपिक कहा जा सकता है ।
मंगोलिया के आलम्पिक बुजुर्ग व अंतरराष्ट्रीयऑलंपिक समिति के मानसेवी सदस्य श्री मागवान ने कहा कि चाहे तैयारी कार्य हो या ऑलंपिक के दौरान संगठनात्मक कार्य क्यों न हो , पेइचिंग ऑलंपिक उच्च स्तर का है, जिस में उच्च वैज्ञानिक तकनीक के प्रयोग, सब से अधिक देशों व क्षेत्रों की भागीदारी समेत विभिन्न क्षेत्र अत्यंत संतोषजनक है ।
संयुक्त राष्ट्र खेलकूद विशेष सलाहकार श्री विल्फ्रिएड लेम्के ने कहा कि वे पेइचिंग ठहरने के 12 दिनों के दौरान हर रोज़ स्वयं सेवकों समेत चीनियों के गर्व महसूस करते थे । उन के विचार में ऑलंपिक खेल समारोह के आयोजन का अधिकार चीन को सौंपना बिलकुल सही है ।
बर्लिन के मेयर श्री वावेरेइट ने संवाददाता के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि पेइचिंग ऑलंपिक चीन के खुलेपन के लिए योगदान करेगा , चीनियों ने साबित कर दिखाया है कि वे इस बड़े पैमाने वाली गतिविधि को खूबसूरत बनाने में समर्थ हो गयी हैं ।
अमरीकी ऑलंपिक समिति के अध्यक्ष श्री पिटर युबर्रोत्स ने कहा कि चीनियों ने एक असाधारण सफल ऑलंपिक का आयोजन किया । चाहे सुन्दर ऑलंपिक गांव और व्यायामशालाओं की उच्च गुणवत्ता वाले संस्थापन हो या प्रतियिगिताओं का सुव्यवस्थित बंदोबस्त क्यों न हो, उन्हें इन पर बहुत संतोष हुआ है।(श्याओ थांग)