2008-08-23 18:28:19

पेइचिंग ऑलंपियाड के 15वें दिन में अब तक 11 स्वर्ण-पदक तय

23 अगस्त को पेइचिंग ऑलंपियाड का 15वां दिन है और कुल 32 स्वर्ण पदक पैदा होंगे। पेइचिंग समय के अनुसार 23 तारीख को 18 बजे तक 11 स्वर्ण पदक निश्चित हो चुके हैं।

आज सुबह की पहाड़ी साइकिल महिला प्रतियोगिता में जर्मन खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता।

पुरुष फुटबॉल फाइनल में अर्जन्टिना ने 1-0 से नाइजीरिया को पराजित कर स्वर्ण पदक जीता।  महिला हैंडबाल में नार्वे टीम ने रूसी टीम को हरा कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया ।

क्नोइंग की विभिन्न इवेंटों में 6 स्वर्ण पदक निश्चित हुए । पुरूष डबल्स 500 मीटर में चीनी खिलाड़ी मङ कुआन ल्यांग और यांग वन छुन ने स्वर्ण पदक जीता । उक्राइन महिला खिलाड़ियों , हेगरी की खिलाड़ियों और स्पेनिश खिलाड़ियों ने अन्य डबल्स इवेंटों के स्वर्ण पदक जीते और सिन्गल इवेंटों में ओस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और रूसी खिलाड़ी ने अलग अलग तौर पर पहला स्थान पाया ।

वाटर बैलेट में रूसी टीम ने स्वर्ण पदक जीता और चीनी टीम ने कांस्य पदक पाया ।

रूसी टीम ने आर्टिस्टिक जिमनास्टिक का स्वर्ण पदक भी हासिल किया।

23 तारीख को 18 बजे तक चीन ने कुल 48 स्वर्ण पदक बटोरे हैं , जो लगातार प्रथम स्थान पर बना रहा । (श्याओयांग)