चीनी उप राष्ट्राध्यक्ष श्री शी चिनपिन्ग ने 22 तारीख की रात को पेइचिंग बृहत जन सभा भवन में 29वें ऑलंपिक खेल में उपस्थित अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक कमेटी के सदस्यों, विभिन्न देशों व क्षेत्रों की ऑलंपिक कमेटियों के अध्यक्षों,अंतरराष्ट्रीय खेल संघों के अध्यक्षों आदि मेहमानों के सम्मान में रात्रिभोज दिया।
श्री शी चिनपिन्ग ने रात्रिभोज में अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक कमेटी द्वारा पेइचिंग ऑलंपिक खेल की तैयारी के लिए दी गयी सहायता के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि विभिन्न देशों से आए खिलाड़ियों ने पेइचिंग ऑलंपिक खेल में अच्छे प्रतियोगिता परिणाम बनाए हैं,ऑलंपिक खेल के विकास को बढ़ाया है और विभिन्न देशों व क्षेत्रों की जनता के बीच आपसी समझ व मित्रता बढ़ायी है। उन्होंने कहा कि स्थाई शांति व सामंजस्यपूर्ण विश्व की स्थापना करने में अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक खेल ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका अपनाएगा।
अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक कमेटी के अध्यक्ष श्री रोग्गे ने पेइचिंग ऑलंपिक खेल में प्राप्त उपलब्धियों पर हार्दिक बधाई दी ।(होवेइ)