23 अगस्त को पेइचिंग ऑलंपियाड का 15वां दिन है और कुल 32 स्वर्ण पदक पैदा होंगे। पेइचिंग समय के अनुसार 23 तारीख को 15 बजे तक 2 स्वर्ण पदक निश्चित हो चुके हैं।
आज सुबह की पहाड़ी साइकिल महिला प्रतियोगिता में जर्मन खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता।
पुरुष फुटबॉल फाइनल में अर्जन्टिना ने 1-0 से नाइजीरिया को पराजित कर स्वर्ण पदक जीता। 23 तारीख को महिला वॉलीबॉल, महिला बास्केटबॉल, महिला हैंडबॉल, पुरुष हॉकी और पुरुष बेसबॉल के फाइनल मैच होंगे।
23 तारीख को गोताखोरी और टेबल टेनिस की इवेंटों में भी चैम्पियन पैदा होंगे।
इन के अलावा, कनोईंग, टाकवोनडो, आर्टिस्टिक जिमनास्टिक और ट्रैक एन्ड फील्ड की अनेक इवेंटों में स्वर्ण पदक पैदा होंगे।
23 तारीख को नौ बजे तक चीन ने कुल 47 स्वर्ण पदक बटोरे हैं , जो प्रथम स्थान पर बना रहा है । (श्याओयांग)