2008-08-23 16:29:37

पेइचिंग ऑलिंपिक के दौरान शहरी संचालन की स्थिर व सुव्यवस्थित

पेइचिंग म्युनिसिपल प्रेस प्रवक्ता श्री ल्यू जी ने 23 तारीख को पेइचिंग में कहा कि पेइचिंग ऑलिंपिक के दौरान, शहर के कुल 76 प्रतियोगिता व प्रशिक्षण व्यायामशालाओं का संचालन सामान्य व कारगर है। शहर का सकल संचालन स्थिर व सुव्यवस्थित है।

श्री ल्यू जी ने वर्ष 2008 पेइचिंग अंतरराष्ट्रीय प्रेस केंद्र में आयोजित एक न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि पेइचिंग ऑलिंपिक के विभिन्न गारंटी कार्य चतुर्मुखी परीक्षा में खरे उतरे हैं और उन्हें बहुत से पक्षों की उच्च पुष्टि व प्रशंसा भी मिली है। उन्होंने माना कि पेइचिंग ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय के प्रति दिये गये अपने गंभीर वचनों का संजीदगी से पालन किया है।

परिचय के अनुसार, पेइचिंग ऑलिंपिक के दौरान, पेइचिंग ने सार्वजनिक यातायात की क्षमता को उन्नत करने की कोशिश की। सार्वजनिक यातायात ने रोज लगभग दो करोड़ यात्रियों को सेवा प्रदान की है। ऑलिंपिक के उद्घाटन के बाद पिछले 15 दिनों में पेइचिंग की वायु गुणवत्ता भी बराबर अच्छी रही है। खाद्य पदार्थों व स्वास्थ्य की स्थिति भी अच्छी है। पेइचिंग में किसी भी भारी संक्रामक रोग या पेय जल के प्रदूषण की मामले का पता नहीं चला है। (श्याओयांग)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040