2008-08-22 19:33:15

पेइचिंग ऑलंपियाड के 14वें दिन अब तक 10 स्वर्ण-पदक तय

22 अगस्त को पेइचिंग ऑलंपियाड का 14वां दिन है और कुल 21 स्वर्ण पदक पैदा होंगे। पेइचिंग समय के अनुसार 22 तारीख को 18 बजे तक 10 स्वर्ण पदक निश्चित हो चुके थे।

छोटी वील महिला प्रतियोगिता में फ्रांसिसी खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता, । यह प्रथम बार हैं कि इस इवेंट को ऑलंपिक में शामिल किया गया है।

पुरुष बीच वॉलीबॉल की प्रतियोगिता में अमरीकी खिलाड़ियों ने ब्राजिल के खिलाड़ियों को पराजित करके स्वर्ण पदक जीता।

पेइचिंग ऑलंपिक के 50 किलोमीटर पुरुष पैदल चल में इटली के खिलाड़ी एलेक्स शवाजर ने स्वर्ण पदक जीता और 20 वर्ष पुराने ऑलंपिक रिकॉर्ड को भी तोड़ा।

इस के अलावा ,पुरूष क्याक सिन्गल 1000 मीटर में ब्रिटिश खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता।

पुरूष क्नोए सिन्गल 1000मीटर में हैगरी के खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है ।

डबल्स क्याक और क्नोए के अन्य चार इवेंटों में बेलारूस और जर्मनी ने दो दो स्वर्ण पदक जीते ।

21 तारीख को तमाम मैच समाप्त होने तक चीन ने कुल 46 स्वर्ण पदक बटोरे हैं , जो प्रथम स्थान पर बना रहा है ।

(श्याओयांग)