2008-08-22 19:14:09

पेइचिंग ऑलंपियाड में 37 विश्व रिकार्ड तोड़े गए हैं

पेइचिंग ऑलंपिक आयोजन समिति के खेल विभाग के उप प्रधान श्री ल्यू वेन पिन ने 22 अगस्त को कहा कि पेइचिंग ऑलंपियाड अंतिम दौर में दाखिल हो गया है। 21 तारीख तक 37 विश्व और अन्य 77 ऑलंपिक रिकार्ड तोड़े गए हैं।

श्री ल्यू वेन पिन ने उसी दिन आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि 21 तारीख तक 50 देशों व क्षेत्रों ने स्वर्ण-पदक जीता और कुल 80 देशों व क्षेत्रों ने पदक जीते हैं।

पेइचिंग ऑलंपियाड का डोपिंग विरोधी काम सुचारू रूप से किया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय ऑलंपिक समिति के प्रवक्ता डेविस ने कहा कि 27 जुलाई को ऑलंपिक गांव खोलने के बाद 21 अगस्त तक अंतर्राष्ट्रीय ऑलंपिक समिति ने 4620 बार डोपिंग परीक्षा की।

(वनिता)