चीन स्थित संयुक्त राष्ट्र संस्था ने 22 तारीख को पेइचिंग में घोषणा की कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा इस से पहले जारी वन छ्वान भूकंप के बाद पुनः निर्माण की सहायता की अपील को अंतरराष्ट्रीय समुदाय की प्रतिक्रिया मिली है। अभी तक 1 करोड़ 40 लाख अमरीकी डॉलर का चंदा मिला है। साथ ही संयुक्त राष्ट्र संघ ने और ज्यादा समर्थन देने की अपील की, ताकि 3 करोड़ 50 लाख अमरीकी डॉलर का चंदा पाने का लक्ष्य साकार हो सके।
संयुक्त राष्ट्र संघ की इस संस्था के समन्यक श्री खालिद मलिक ने कहा कि 1 करोड़ 40 लाख अमरीकी डॉलर अलग-अलग तौर पर कनाडा, बेल्जियम, नोर्वे, सऊदी अरब तथा युरोपीय संघ से आए हैं। यह धनराशि मुख्यतः सुदूर भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के पर्यावरण, शिक्षा व कृषि आदि क्षेत्रों के पुनः निर्माण में इस्तेमाल की जाएगी। (श्याओयांग)