चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ 25 तारीख से 26 तारीख तक कोरिया गणराज्य की राजकीय यात्रा करेंगे। कोरिया गणराज्य सरकार और मीडिया श्री हू चिन थाओ की यात्रा को अत्यत महत्व दे रहे हैं और मान रहे हैं कि यह यात्रा बहुत महत्वपूर्ण है।
कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता श्री ली डोन्गक्वान ने 18 तारीख को कहा कि श्री हू चिन थाओ पहले चीनी राष्ट्राध्यक्ष हैं जिन्होंने दो बार कोरिया गणराज्य की यात्रा की,और तो और वे पेइचिंग ऑलंपियाड के समापन समारोह के दूसरे दिन ही कोरिया गणराज्य की यात्रा करेंगे, इस से जाहिर है कि दोनों देशों के संबंधों में अधिक विकास हुआ है।
कोरिया गणराज्य के विभिन्न प्रमुख मीडिया ने श्री हू चिन थाओ की कोरिया गणराज्य की यात्रा की खबर दी है। द चोकुन ईबौ समाचार पत्र ने कहा कि यह दोनों देशों के नेताओं की तीसरी वार्ता होगी,यह यात्रा दोनों देशों के सहयोग व आवाजाही को और बढ़ाएगी।
कोरिया गणराज्य योनहप न्यूज एजेंसी ने कहा कि दोनों देशों की मित्रता व पारस्परिक विश्वास मजबूत करने और उच्च स्तरीय पारस्परिक यात्रा और बढ़ाने के लिए दोनों देशों के नेताओं की वार्ता एक अच्छा अवसर होगी।(होवेइ)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |