2008-08-22 18:32:00

पेइचिंग के विज्ञान तकनीकी ऑलंपियाड में उपलब्धियां प्राप्त की गई हैं

सन 2008 के ओलंपियाड के आयोजन के लिए सफल आवेदन से पेइचिंग ऑलंपियाड के आयोजन तक पिछले 7 सालों में चीन के विज्ञान तकनीक मंत्रालय ने पेइचिंग शहर व संबंधित विभागों के साथ 3 अरब 17 करोड़ चीनी य्वान डाल कर एक हजार से भी अधिक परियोजनाएं पूरी कीं, जिनमें अनेक श्रेष्ठ तकनीकी उपलब्धियां प्राप्त की गई हैं।

पेइचिंग ऑलंपियाड के उद्धाटन समारोह में ऐसे सबसे जटिल तकनीक व्यवस्था और बड़े पैमाने वाली विश्व समुन्नत तकनीकों का उपयोग किया गया है, जिन का पिछले ऑलंपियाडों में उपयोग नहीं किया गया है। राष्ट्रीय स्टेडियम यानी बर्डस नेस्ट व राष्ट्रीय तैराकी केंद्र यानी वाटर क्यूब में अनेक विश्व रिकार्ड बनाए गए हैं। ऑलंपिक पार्क आदि 11 नए ऑलंपिक स्टेडियमों में से 7 का चीन द्वारा अकेला डिजाइन बनाया गया और अन्य 4 का डिजाइन चीन व अन्य देशों ने मिल कर बनाया है।

अंतर्राष्ट्रीय ऑलंपिक समिति की आकलन रिपोर्ट में कहा गया है कि पेइचिंग ऑलंपियाड चीन व विश्व के लिए एक यादगार बनेगा।

(वनिता)