2008-08-22 18:27:47

संवाददाताओं द्वारा सौ मीटर लम्बे पत्र पर अंगुली-चिह्न छोड़ रखने की कार्यवाही 2008 पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय समाचार केंद्र में शुरु हुई

संवाददाताओं द्वारा सौ मीटर लम्बे पत्र पर अंगुली-चिह्न छोड़ रखने की कार्यवाही 22 अगस्त को 2008 पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय समाचार केंद्र में शुरु हुई। ऑलंपियाड की रिपोर्ट देने वाले दुनिया के संवाददाता सौ मीटर लम्बे पत्र पर अपने अंगुली-चिह्न छोड़ रखेंगे, ताकि वर्तमान पेइचिंग यात्रा के लिए अपनी-अपनी याद अमर कर सकें ।

सूत्रों के अनुसार वर्तमान कार्यवाही का प्रमुख मुद्दा है अपनी कलम से ऑलंपियाड की रिपोर्ट करो, अपने हाथों से ऑलंपियाड की याद रखो। सौ मीटर लम्बे पत्र का मतलब है ऑलंपियाड के लिए चीनी जनता का एक सौ साल का सपना और संवाददाताओं के अंगुली-चिह्न में लाल, नीले, हरे, पीले व काले पांच रंग है, जो ऑलंपिक पांच छल्लों के सूचक हैं और विश्व की सामंजस्यपूर्ण ऑलंपिक भावना के प्रतीक भी हैं।

(वनिता)