2008-08-22 18:19:48

पेइचिंग ऑलंपियाड ने पेइचिंग विकलांग कार्य के लिए मूल्यवान विरासत छोड़ी

पेइचिंग विकलांग कार्य कमेटी के दफ़्तर के प्रधान श्री ली छाईसमाऔ ने 22 तारीख को कहा कि पेइचिंग ऑलंपियाड ने पेइचिंग में बाधा मुक्त सुविधाओं की स्थापना को बढ़ाया है और पेइचिंग विकलांग कार्य के लिए मूल्यवान भौतिक व मानवीय विरासत छोड़ी है।

श्री ली छाईसमाऔ ने उसी दिन पेइचिंग में संवाददाताओं से इन्टरव्यू के समय कहा कि इधर एक दो सालों में पेइचिंग में बाधामुक्त सुविधाओं की स्थापना का तेज विकास हुआ है। सबवे, हवाई अडडे और रेलवे स्टेशनों में बाधा मुक्त सुविधाओं की स्थापना की गयी है। पेइचिंग ने बाधा मुक्त सुविधाओं के बारे में एक स्थानीय कानून भी बनाया है।

परिचय के मुताबिक, पेइचिंग ऑलंपिक की विभिन्न कार्यवाहियों में भाग लेने वाले विकलांगों की संख्या दो लाख से अधिक होगी,जिस में विकलांग स्वयंसेवकों की संख्या 63 है,पैरा-ऑलंपियाड के उद्धाटन समारोह और समापन समारोह में भाग लेने वाले विकलांगों की संख्या 680 और ऑलंपिक संस्कृति चौकों में प्रदर्शन करने वाले विकलांगों की संख्या 1500 है। (होवेइ)