2008-08-22 17:45:13

अभी तक पेइचिंग ऑलंपिक में खाद्य पदार्थों की सुरक्षा दु्र्घटना नहीं हुई

पेइचिंग म्युनिसिपल अधिकारी ने 22 तारीख को कहा कि पेइचिंग ऑलंपिक के खाद्य पदार्थों की सुरक्षा गारंटी कार्य बहुत अच्छा रहा है। अभी तक, पेइचिंग ऑलंपिक में खाद्य पदार्थों की सुरक्षा दुर्घटना नहीं हुई है।

पेइचिंग म्युनिसिपल खाद्य पदार्थ सुरक्षा निगरानी दफ्तर की प्रेस प्रवक्ता सुश्री थांग य्वुन ह्वा में 22 तारीख को एक न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि 7 से 21 अगस्त तक, पेइचिंग ऑलंपिक के खाद्य पदार्थों की सुरक्षा निगरानी कर्मचारियों ने ऑलंपिक गांव, मीडिया गांव और विभिन्न व्यायामशालाओं के खाद्य पदार्थों की निगरानी की और कोई भी सुरक्षा दुर्घटना नहीं हुई है।

श्री थांग य्वुन ह्वा ने कहा कि ऑलंपिक को देने वाले खाद्य पदार्थों की पास दर शत प्रतिशत है। (श्याओयांग)