2008-08-22 17:43:10

पेइचिंग ऑलंपियाड के 14वें दिन अब तक 4 स्वर्ण-पदक तय

22 अगस्त को पेइचिंग ऑलंपियाड का 14वां दिन है और कुल 21 स्वर्ण पदक पैदा होंगे। पेइचिंग समय के अनुसार 22 तारीख को 15 बजे तक 4 स्वर्ण पदक निश्चित हो चुके थे।

छोटी वील महिला प्रतियोगिता में फ्रांसिसी खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि उन के टीम मेम्बर और अमरीकी खिलाड़ी ने रजत व कांस्य पदक जीते हैं। यह प्रथम बार हैं कि इस इवेंट को ऑलंपिक में शामिल किया गया है।

पुरुष बीच वॉलीबॉल की प्रतियोगिता में अमरीकी खिलाड़ियों ने ब्राजिल के खिलाड़ियों को पराजित करके स्वर्ण पदक जीता।

पेइचिंग ऑलंपिक के 50 किलोमीटर पुरुष पैदल चल प्रतियोगिता में 24 वर्षीय इटली के खिलाड़ी एलेक्स शवाजर ने स्वर्ण पदक जीता और 20 वर्ष पुराने ऑलंपिक रिकॉर्ड को भी तोड़ा। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और रूसी खिलाड़ी ने अलग-अलग तौर पर रजत और कांस्य पदक जीते हैं। (श्याओयांग)