2008-08-22 10:24:01
अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति ने चीन के ऑलंपिक कॉपी राइट चोरी विरोधी कार्य का उच्च मूल्यांकन किया
29वीं ऑलंपिक समन्वय समिति के अध्यक्ष श्री वेर्ब्रुगन ने 21 तारीख को पेइचिंग में कहा कि अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति चीन के ऑलंपिक कॉपी राइट संरक्षण कार्य की प्रशंसा करती है ।
श्री वेर्ब्रुगन ने कहा कि अवैध प्रसारण की रोकथाम करना एक महत्वपूर्ण कार्य है, जिस में ज्यादा चुनौतियां मौजूद हैं । चीन सरकार ने कॉपी राइट चोरी विरोधी कार्य में कामयाबी हासिल की, यह पेइचिंग ऑलंपिक के सफल आयोजन का आधार है । अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति की आशा है कि वह चीन सरकार के साथ लगातार सहयोग करेगी और उचित तरीकों से वर्ष 2008 पेइचिंग ऑलंपिक कॉपी राइट चोरी विरोधी कार्य में प्राप्त अनुभवों का सारांश व आदान-प्रदान करेगी, ताकि भविष्य में हर सत्र वाले ऑलंपिक के बौद्धिक संपदा अधिकार के संरक्षण को मज़बूत किया जा सके ।(श्याओ थांग)