पेइचिंग ऑलंपिक में भारतीय खिलाड़ी बिंद्रा के बाद सुशील कुमार ने कुश्ती के 66 किलो वर्ग के क्वार्टर फाईनल में कजाखस्तान के पहलवान स्पीरीदोलोव को हरा कर कांस्य पदक जीत कर भारतीय लोगों को और खुशी प्रदान की है। श्री सुशील ने कहा कि उन के इस पदक का श्रेय उन की मेहनत के साथ-साथ उन के कोच श्री सतपाल को जाता है।
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |