2008-08-21 18:57:05

पेइचिंग ऑलंपियाड के 13वें दिन में अब तक 6 स्वर्ण-पदक तय

21 अगस्त को पेइचिंग ऑलंपियाड का 13वां दिन है और कुल 21 स्वर्ण पदक पैदा होंगे। पेइचिंग समय के अनुसार 21 तारीख को 18 बजकर तक 6 स्वर्ण पदक निश्चित हो चुके थे।

उसी दिन सुबह 20 किलोमीटर महिला पैदल चल प्रतियोगिता बारिश में शुरु हुई। रूस की खिलाड़ी कानिस्किना ओल्का ने स्वर्ण पदक जीता, नार्वे की खिलाड़ी टेस्से व इटली की खिलाड़ी रिगौदो अलीसा ने अलग-अलग तौर पर रजत पदक व कांस्य पदक जीता।

10 किलोमीटर पुरुष मैराथन तैराकी की प्रतियोगिता में होलैंड के खिलाड़ी माअरटेन ने स्वर्ण-पदक जीता। ब्रिटेन के तैराक डेविस व जर्मनी के तैराक थोमस ने अलग-अलग तौर पर रजत पदक व कांस्य पदक जीता।

महिला बीच वालीबाल की प्रतियोगिता में अमरीकी खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीता और चीनी की खिलाड़ियों ने रजत पदक और कांस्य पदक जीते ।

छिंगताओ में आयोजित सेलिंग की दो प्रतियोगिताओं में स्पेन के खिलाड़ियों व ब्रिटेन के खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीते।

फ्री स्टाइल कुश्ती के 84 किलो वर्ग में जोर्जिया के पहलवान रेवाजी ने स्वर्ण पदक जीता ।

(वनिता)