चीन के मानवाधिकार विकास कोष से मिली खबर के अनुसार 12 मई को वनछवान में आए जबरदस्त भूकंप के राहत कार्य में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के प्रति आभार प्रकट करने, प्राण को मूल्यवान समझने व मानवाधिकार पर ध्यान देने की मानवीय भावना का प्रचार-प्रसार करने के लिए चीन के मानवाधिकार विकास कोष ने यह फैसला किया है कि चीन के भूकंप राहत के कामों में अपने-अपने पेशेवर राहत दल या चिकित्सा दल भेजने वाले रूस आदि 11 देशों को चीनी कलाकारों द्वारा बनाए गए वनछ्वान भूकंप का आभार स्मारक प्रदान किए जाएंगे।
सूत्रों के अनुसार आभार स्मारक की मुख्य प्रतिकृति एक दूसरे के हाथ में हाथ डाले पांच हाथों में उठाया गया एक चक्र है, जिस का अर्थ है पांच महाद्वीप दिल जोड़कर एक साथ विपत्ति का सामना कर रहे हैं। आभार स्मारक पर दोनों देशों के राष्ट्र ध्वज व राहत कार्य में भाग लेने वाले पेशेवर राहत दल या चिकित्सा दल के सदस्यों के नाम भी अंकित हैं।
आभार स्मारक बनने का काम अगले दिसंबर में समाप्त होगा और समुचित माध्यम से संबंधित देशों को भेजा जाएगा।
(वनिता)