2008-08-21 17:21:20

इस वर्ष के पहले सात महीनों में गाड़ियों के आयात में लगभग 48 प्रतिशत की वृद्धि हुई

चीनी कस्टम जनरल कार्यालय द्वारा जारी नवीनतम आंकड़े बताते हैं कि इस वर्ष के पहले सात महीनों में चीन ने 2 लाख 40 हजार से ज्यादा मोटर गाड़ियों का आयात किया है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में लगभग 48 प्रतिशत अधिक है।

आंकड़े बताते हैं कि चीन द्वारा आयातित जीपों और भारी अश्वशक्ति वाली कारों की संख्या निरंतर तेज़ी से बढ़ रही है। आयात के ढांचे में उच्च स्तरीय कारों की प्रवृत्ति स्पष्ट दिखाई पड़ रही है। जापान, युरोपीय संघ, कोरिया गणराज्य और अमरीका चीन के चार प्रमुख मोटर गाड़ी निर्यातक बाजार हैं। (श्याओयांग)