2008-08-21 17:06:46

ब्राजील का मीडिया:पेइचिंग ऑलंपिक के कारण असली चीन ब्राजील के उद्यमों की समझ में आया

अगस्त की 20 तारीख़ को एजेंसी ब्राजील ने एक लेख प्रकाशित कर कहा कि पेइचिंग ऑलंपिक सही तरह से चीन को समझने के लिए सहायक हैं।

इस लेख में ब्राजील-चीन आर्थिक विकास कमेटी के अध्यक्ष श्री ल्यू पॉल के हवाले से कहा गया है कि ऑलंपिक के द्वारा लोग चीन को सही तरह से समझ सकते हैं, और पता भी चला है कि पिछले 20 सालों से चीन लगातार विकसित होता जा रहा हैं ,और अगले 20 सालों में भी चीन विकास के रास्ते पर चलता रहेगा।

एजेंसी ब्राजील को दिए गए साक्षात्कार में ब्राजील के उद्यमियों के संघ के महासचिव श्री मार्शल ने ब्राजील के उद्यमों को चीन में पूंजी-निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया है।उन्होंने कहा है कि विदेशी निवेशकों को आकर्षित करना चीनी सरकार की प्राथमिक नीति है।चीन उच्च प्रौद्योगिकी के अनुसंधान व विकास के क्षेत्र में पूंजी-निवेश को प्राथमिकता देता है।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040