2008-08-21 16:51:05

तुर्की के मीडिया ने कहा कि पेइचिंग ऑलंपिक में चीन द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों ने विश्व पर छाप छोड़ी

तुर्की के कुमहुरियेट अखबार ने हाल में लेख जारी कर कहा कि पेइचिंग ऑलंपिक के सफल आयोजन में चीन के बाहरी दुनिया के सामने अपने को खोलने और रूपांतरण करने के 30 सालों में प्राप्त की गई उपलब्धियों का प्रदर्शन किया गया है जिस ने विश्व पर गहरी छाप छोड़ी है ।

इस लेख का नाम है विश्व खेल का ऑलपिंक देश-चीन। इस में कहा गया है कि पेइचिंग ऑलंपिक के उद्धाटन समारोह में चीन के 5 हजार साल का इतिहास और संस्कृति दिखाई गई है।

पेइचिंग ऑलंपिक समाप्त होते समय चीन 50 स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुका होगा। यह गत 30 सालों में चीन के खेल क्षेत्र में प्राप्त की गई उपलब्धियों का परिणाम है ।

लेख में ऑलंपिक के स्वयं सेवकों के कार्यों का उच्च मूल्यांकन भी किया गया। (पवन)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040