2008-08-21 16:22:53

श्री ब्राऊन ने कहा कि ब्रिटेन पेइचिंग ओलंपिक से बहुत से अच्छे अनुभव सीखेगा

ब्रिटिश प्रधान मंत्री श्री जोर्डन ब्राऊन ने 20 तारीख को लंदन से रवाना होकर पेइचिंग ओलंपिक के समापन समारोह में भाग लेने से पहले चीनी संवाददाता को लिखित इन्टरव्यू दिया। विशेष इन्टरव्यू में उन्होंने कहा कि ब्रिटेन पेइचिंग ओलंपिक से बहुत से अच्छे अच्छे अनुभव सीख सकेगा। वे खुद भी पेइचिंग में ओलंपिक की प्रतियोगिता देखने की प्रतीक्षा में हैं।

श्री ब्राऊन ने कहा कि ब्रिटेन सरकार के कई मंत्रियों ने चीन जाकर अनुभव हासिल किया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 का लंदन ओलंपिक ज़रूर पेइचिंग आलंपिक से भिन्न होगा, लेकिन बेशक ब्रिटेन खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय संस्थापनों की सुविधाएं देने और और तेज़ी से बढ़ती हुई पर्यटकों की संख्या से पैदा दबाव को दूर करने के बारे में चीन से अच्छे अनुभव हासिल करेगा।

श्री ब्राऊन ने चीन के ओलंपिक के तैयारी कार्य का उच्च मूल्यांकन किया। उन्होंने कहा कि पेइचिंग, हांगकांग व अन्य ओलंपिक सहायक आयोजक शहरों में चीन द्वारा दी गयी प्रतियोगिता की सुविधाएं एक बहुत अच्छी मिसाल है।

श्री ब्राऊन ने यह आशा भी जतायी है कि ब्रिटेन व चीन दोनों देशों के खेल प्रतिनिधि मंडल पेइचिंग ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे, और वास्तविक ओलंपिक भावना को दिखा सकेंगे। (चंद्रिमा)