2008-08-21 15:05:46

जमैका के उड़ने वाले धावक बोल्ट

पेइचिंग आलम्पिक खेल समारोह में सौ व दो सौ पुरुष दौड़ के चैम्पियन रहे बोल्ट ने दो विश्व रिकाँर्ड बनाकर दुनिया को अचंभे में डाल दिया है , यदि जमैका के इस धावक को आश्चर्यजनक कहा जाये , तो यह सचमुच कोई बड़ी बात नहीं है । 1.96 मीटर लम्बे धावक बोल्ट ट्रैक की दौड़ के एक बिल्कुल नये युग का शुभारंभ कर देंगे । लीजिये सुनिये विस्तार से ।

यह इतनी सुखदायक बात है कि अपना सपना साकार हो पाया है । 20 अगस्त की रात को चीनी नेस्ट बर्ड राष्ट्रीय स्टेडियम में जमैका के उड़ने वाले बोल्ट सब से सुखद हैं । चैम्पियन जीतने के बाद भावावेश में आकर उन्हों ने वीडियो के सामने जोर से चिल्लाया " मैं नम्बर एक हूं " , उन्हों ने अपनी शानदार उलब्धियों को महान तक भी कह डाला ।

यह सचमुच बहुत महान है , मैं ने कल्पना तक भी नहीं की कि मैं विश्व रिकाँर्डों को तोड़कर दो चैम्पियनशिपें बटोरने में सफल हूं , यह मेरे लिये अत्यंत महत्वपूर्ण है ।

20 अगस्त की रात को नेस्ट बर्ड राष्ट्रीय स्टेडियम में दो सौ मीटर दौड़ शुरू होने वाली है , मौके पर अपनी सांस रोक कर 90 हजार दर्शकों की निगाहें इसी दौड़ में उतरने वाले जमैका के धावक बोल्ट पर टिकी हुई हैं । फलस्वरूप जमैका के इस उड़ने वाले धावक बोल्ट ने 19.30 सैकेंड का नया विश्व रिकाँड कायम कर लिया । इसी क्षण वे पेइचिंग आलम्पिक एथलेटिक मैदान में दो चैम्पियन बन गये और साथ ही इसी वक्त वे एक ऐसे धावक भी हैं कि अपना नाम सौ मीटर व दौ मीटर दौड़ के विश्व रिकाँड़ों से जुड़ा हुआ है। जी हां , यह उन्हों ने अपने जन्म दिवस के लिये सब से मूल्यवान गिफ्ट तैयार किया है ।

वास्तव में प्रतियोगिता से पहले धावक बोल्ट इतने ढीले ढाले नजर आते थे कि वे आलस से जंभाई लेते और मुंह में गुनगुनाते हुए आई पी ओ डी के म्युजिक में मग्न हुए । याद रहे, उन का यह अजीब प्रदर्शन आलम्पिक गांव में विश्राम करने या किसी जशन की खुशियां मनाने के बजाये प्रतियोगिता शुरू होने पर हुआ था । मजे की बात यह भी है कि इसी वक्त बोल्ट की आंखों में कोई गम्भीरता न होकर पूरा ढीलापन दीख रहा था । स्वर्ण पदक जीतने के बाद जब उन से पूछा गया कि वे अभी भी क्या करना चाहते हैं , तो उन्हों फिर भी उसी आलसी लहजे से जवाब दिया ।

मैं बहुत थक गया , बहुत थक गया , कल क्या करना है , मुझे मालूम भी नहीं है , अब मुझे अपने पलंग की याद आती है , मैं निश्चिंत रूप से सोना चाहता हूं , जहां तक दसरे काम का ताल्लुक है कि उठने के बाद देखा जायेगा।

पर इस के उल्टे जब स्टाटिंग लाइन पर खड़े होकर जमैका के य़े धावक एकदम गम्भीर हो गये । स्टाटिंग सिगनल बजने पर वे तुरंत दूसरे धावकों को पीछे छोड़कर सब से आगे रहे , इसी तरह बोल्ट ने दो सौ दौड़ 19.30 सैकेंड में जीतकर नया विश्व रिकाँड कायम किया और पिछले 12 सालों तक बने पुराने विश्व रिकाँड को तोड़ दिया।

धावक बोल्ट दो नये विश्व रिकाँड बनाकर एथलेटिक मैदान की बुलंदी पर पहुंच गये हैं । सतर्कित बोल्ट बहुत शक्तिशाली हैं , असाधारण उपलब्धियां उन का जबरदस्त गौरव हैं ।

जब मेरा ध्यान किसी काम पर केंद्रित रहेगा , तो मैं सफल हो पाऊंगा , मैं ने साबित कर दिखाया है कि मैं चालू वर्ष में सब से बलवान हूं , मुझे उम्मीद है कि मैं आज से हर वर्ष में विश्व में सब से बेहतर प्रदर्शन दिखाऊंगा ।

जब मैच समाप्त होने के बाद मीडिया ने बोल्ट के साथ साक्षात्कार करने में होड़ सी लगायी , तो बोल्ट के कोच विल्सोन भी पत्रकारों के घेरे में फंस पड़े । कौच विल्सोन के विचार में बोल्ट द्वारा चैम्पिचनशिप जीतना तो पक्की बात ही है , पर उन्हों ने यह नहीं सोचा कि नया विश्व रिकाँर्ड इतनी तेजी से सामने आयी ।

हम जानते हैं कि वे एक न एक दिन अवश्य ही पुराने विश्व रिकाँरड तोड़े देंगे , पर नहीं सोचते कि इसी आलम्पिक में उन्हों ने यह कमाल कर दिया है , क्योंकि वे जन्मजात रूप से नया रिकाँर्ड कायम करने वाले हैं , अपनी 15 उम्र से ही नया रिकाँर्ड स्थापित करने लगे हैं । मुझे लगता है कि मैं ने जितने भी ज्यादा महान धावकों को देखा है , वे उन में से सब से असाधारण हैं ।

मैच की समाप्ति पर और एक महिला ने भी अत्यंत प्रसन्नता दिखाई दी है , वे हैं जमैका की सूचना , संस्कृति , युवा व खेलकूद मंत्री ग्रांजे ही हैं । उन्हों ने मैदान से बाहर निकले बोल्ट को बधाई देने के लिये अपने कोट को फेंककर जमैका का परम्परागत डांस कर दिया । उन्हों ने खुशी से कहा कि बोल्ट के लिये सब से तेज न होकर और अधित तेज है ही ।

मैं यह कह सकती हूं कि आज सिर्फ एक शुरुआत है , वे आइंडे प्रतिदिन तरक्की होंगे और तेजी से दौड़ेंगे , वे वाकई असाधारण हैं ।

इस बार भी मैच समाप्त होने पर जब बोल्ट और पत्रकारों के बीच बातचीत हो रही थी, तो जमैका के प्रधान का फोन फिर आया , बोल्ट ने मुस्काते हुए प्रधान मंत्री से कहा कि कैसे लगा , आप को जो वचन दिया है , वह मैं ने पूरा कर लिया । फोन करने के बाद उन्हों ने चीनी पत्रकारों से कहा कि वे पेइचिंग के हार्दिक आभारी हैं ।

ठीक है , पेइचिंग मेरी खुशकिस्मत जगह है , मेरा मानना है कि बाद में मैं फिर पेइचिंग लौट आऊंगा ।

ये हैं बोल्ट , आलस में गम्भीरता और घमंड में सदिच्छा दीखने वाले नये कीर्तिमान उड़ने वाले पुरूष ।

20 अगस्त की रात को चीनी महिला होकी टीम ने पेइचिंग आलम्पिक के सेमिफाइनल में तीन दो से एथेंस आलम्पिक चैम्पियन जर्मन टीम को हरा दिया और प्रथम बार आलम्पिक महिला होकी फाइनल में प्रविष्ट किया ।

मैच खत्म होने की निर्णायक की सीटी के साथ साथ दर्शकों की हर्षध्वनियां पूरे स्टेडियम में गूंज उठीं , चीनी महिला होकी टीम की लड़कियों ने खुशी के मारे एक दूसरे के गले लगाये ।

इस टीन की कप्तान मा को ह्वी ने संवाददाता से कहा कि फाइनल में प्रविष्ट होने से दो हफ्ते पहले अपने जन्म दिवस पर दी गयी तमन्ना पूरी हो गयी है।

जर्मन टीम के प्रमुख कौच बेरमान ने कहा

चीनी टीम ने इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन दिखाकर हमारी टीम पर भारी दबाव डाला है , जिस से हमारी टीम कठिन स्थिति से छुटकारा पाने में असमर्थ रह गयी है , चीनी टीम स्वभावतः विजेता ही है ।

मैच की समाप्ति पर आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में चीनी टीम के प्रमुख कौच कोरिया गणाज्य के किम चांग बाक ने कहा कि चीनी टीम फाइनल में निश्चय ही और बढ़िया प्रदर्शन दिखाकर विश्व महिला होकी खेल के इतिहास में नया अध्याय जोड़ देगी ।