2008-08-21 10:50:00

पेइचिंग ऑलंपिक के 13वें दिन में 21 स्वर्ण पदक होंगे

21 तारीख को पेइचिंग ऑलंपिक का 13वें दिन है जिस में 21 स्वर्ण-पदक तय होंगे।
सुबह की 9 तारीख को महिला 20 किलोमीटर पैदल चल और पुरूष 10 किलोमीटर मैराथन तैराकी की अंतिम प्रतियोगिता आयोजित होगी।
11 बजे महिला बीच वालीबाल में स्वर्ण-पदक के लिए प्रतियोगिता होगी। चीनी खिलाड़ी ट्यान जा और वांग ज्ये स्वर्ण पदक जीतने की कोशिश करेंगे।
18 बज कर 20 मिनट पर महिला वाटर बाल का अंतिम रांउड होगा।
20 बजे वाटर क्युब में महिला 10 मीटर प्लेट फार्म का अंतिम रांउड आयोजित होगा। इस के साथ पुरूष क्रोस कंट्री रनिंग भी आयोजित होगी। (पवन)