2008-08-20 19:19:47

पेइचिंग ऑलंपियाड इतिहास में प्रसारण का पैमाना सबसे बड़ा

अंतर्राष्ट्रीय ऑलंपिक समिति के बाजार विकास विभाग के अध्यक्ष श्री लुम्मे ने 20 अगस्त को कहा कि पेइचिंग ऑलंपियाड का दुनिया के 200 से अधिक देशों व क्षेत्रों में प्रसारण किया जा रहा है, जो इतिहास में सबसे बड़ा है।

उसी दिन श्री लुम्मे ने पेइचिंग ऑलंपियाड के प्रमुख समाचार केंद्र में आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों के प्रसारण व्यापारियों ने पेइचिंग ऑलंपियाड की चतुर्मुखी रूप से रिपोर्टें दीं और प्रसारण का समय 5 हजार घंटे तक पहुंचा है। रिपोर्ट देने का पैमाना एथेन्स ऑलंपियाड से तिगुना है और सिडनी ऑलंपियाड से चौगुना।

श्री लुम्मे ने कहा कि टी.वी पर पेइचिंग ऑलंपियाड देखने वाले लोगों की संख्या इतिहास में सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंची है। चीन में 84 करोड़ से अधिक दर्शकों ने टी.वी पर उद्घाटन समारोह देखा।

इस के अलावा पेइचिंग ऑलंपियाड पहली बार नवोदित मीडिया के द्वारा भी प्रसारित किया जा रहा है।