पेइचिंग ऑलंपिक आयोजन कमेटी के अधिकारी ने 20 तारीख को पेइचिंग अंतरराष्ट्रीय प्रेस केंद्र में आयोजित एक न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि अभी तक, पेइचिंग ऑलंपिक व्यायामशालाओं का प्रचलन स्थिर व कारगर है, जिसका अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक कमेटी ने उच्च मूल्यांकन किया है।
पेइचिंग ऑलंपिक आयोजन कमेटी के प्रबंध विभाग के उप प्रधान श्री याओ ह्वेई ने न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक कमेटी के अध्यक्ष रोग्गे ऑलंपिक व्यायामशालाओं के प्रचलन की स्थिति के प्रति संतुष्ट हैं। इसलिए, उन्होंने 16 तारीख से पेइचिंग ऑलंपिक कमेटी के साथ रोजाना समन्वय बैठक को रद्द कर दिया, यह ऑलंपिक में अभूतपूर्व है।
परिचय के अनुसार, पेइचिंग ऑलंपिक के उद्घाटन से विभिन्न ऑलंपिक व्यायामशालाओं का प्रचलन स्थिर व कारगर है। अभी तक, 43 लाख से ज्यादा दर्शकों का सत्कार किया गया है। विभिन्न व्यायामशालाओं में भारी सुरक्षा दुर्घटना या सार्वजनिक व्यवस्था की समस्याएं उत्पन्न नहीं हुई हैं।(श्याओयांग)