2008-08-20 18:40:08

छिंगहाई तिब्बत रेलवे लाईन पर विशेष पर्यटन ट्रेन सितंबर में शुरू होगी

सितंबर में चीन के छिंगहाई तिब्बत रेलवे लाईन पर विशेष पर्यटन ट्रेन शुरू होगी।

छिंगहाई तिब्बत रेलवे कंपनी के परिचय के मुताबिक, पांच सितारा पर्यटन ट्रेन शुरु करने के लिए छिंगहाई तिब्बत रेलवे कंपनी ने विदेशी पूंजी के साथ 15 करोड़ अमेरिकी डॉलर की पूंजी डाली है। विशेष ट्रेन के अंदर पांच सितारा होटल की सब सुविधाएं होंगी।

छिंगहाई तिब्बत रेलवे लाईन पर यातायात शुरु होने पर छिंगहाई तिब्बत पठार पश्चिमी चीन में नया पर्यटन केंद्र बन गया है। छिंगहाई तिब्बत रेलवे की लम्बाई छिंगहाई प्रांत के शीनिन्ग शहर से तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के ल्हासा शहर तक कुल मिला कर दो हज़ार किलोमीटर है। छिंगहाई झील,खुनलून पहाड़,कोकोसीली और पोताला महल आदि पर्ययन के आकर्षण इस रास्ते पर स्थित हैं।

आंकड़ों के मुताबिक,वर्ष 2007 में तिब्बत में आने-वाले देशी-विदेशी यात्रियों की संख्या 40 लाख से अधिक रही,जो गत वर्ष से 60 प्रतिशत अधिक है,40 प्रतिशत यात्रियों ने रेलवे से तिब्बत में प्रवेश किया। (होवेइ)