चीनी सरकार ने इधर के दिनों में फैसला किया है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति, राज्य-परिषद व चीनी केंद्रीय फ़ौजी आयोग के नाम से पूरे देश में भूकंप राहत कार्य के वीर समूहों व आदर्श व्यक्तियों को पुरस्कार देगा और चीनी भूकंप राहत के वीर समूह व आदर्श व्यक्ति की माननीय उपाधि देगा।
चीन के संबंधित विभागों ने जारी सूचना में कहा है कि स्छवान प्रांत के वनछवान भूकंप से स्छवान, कानसू, शानशी आदि भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के लोगों का गंभीर जानी माली नुक्सान हुआ और आर्थिक व सामाजिक विकास को भी गंभीर नुकसान पहुंचा । अब अथक कोशिशों के जरिए भूकंप राहत में सफलता प्राप्त की गई है, जिस के दौरान अनेक समुन्नत समूह व आदर्श लोग पैदा हुए हैं।
सूचना की मांग के अनुसार वर्तमान चुनाव की प्राथमिकता भूकंप राहत में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बुनियादी विभागों, कार्यकर्ताओं व स्वयंसेवकों और सार्वजनिक सुरक्षा, शिक्षा, नागरिक मामला, स्वास्थ्य, यातायात व परिवहन, जल-संरक्षण, भूकंप सर्वेक्षण, मौसम व समाचार संस्थाओं के समुन्नत समूहों व आदर्श व्यक्तियों पर है।
(वनिता)