20 अगस्त को पेइचिंग ऑलंपियाड का 12वां दिन है और कुल 11 स्वर्ण पदक पैदा होंगे। पेइचिंग समय के अनुसार 20 तारीख को 15 बजे तक 2 स्वर्ण पदक निश्चित हो चुके थे।
उसी दिन सुबह आयोजित 10 किलोमीटर महिला मैराथन तैराकी की प्रतियोगिता में रूस की खिलाड़ी इलजेनको ने स्वर्ण-पदक जीता। मैराथन तैराकी पहली बार ऑलंपिक खेल की प्रतियोगिता बनी है। ब्रिटेन की खिलाड़ी फैन व फाट्टेन ने अलग-अलग तौर पर रजत-पदक व कांस्य-पदक जीता।
20 तारीख को छिंगताओ शहर में आयोजित सेलिंग में महिला की आर.एस. एक्स वर्ग की प्रतियोगिता में चीनी खिलाड़ी यीन चेन ने स्वर्ण-पदक जीता। यह इस प्रतियोगिता में चीनी खिलाड़ी द्वारा प्राप्त पहला ऑलंपिक स्वर्ण-पदक है। इटली की खिलाड़ी सेनसीनी व ब्रिटेन की खिलाड़ी ब्रीनोइ शौन ने अलग-अलग तौर पर रजत-पदक व कांस्य-पदक जीता।
(वनिता)