2008-08-20 16:28:39

विदेश में रह रहे चीनियों और प्रवासी चीनियों ने पेइचिंग ओलंपिक में चीन द्वारा दिखाई गयी ओलंपिक भावना की प्रशंसा की

19 तारीख तक पेइचिंग ओलंपिक की आधी प्रतियोगिताएं समाप्त हो गई हैं। विदेश में रह रहे चीनियों और प्रवासी चीनियों ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा कि चीन ने स्वर्ण-पदक हासिल करने के साथ-साथ विश्व के सामने चीनी राष्ट्र की ओलंपिक भावना का भी प्रदर्शन किया है।

वियतनाम चीनी परिषद के महासचिव श्री फेन चेन ह्वा ने संवाददाता को इन्टरव्यू देते समय कहा कि एकता ओलंपिक का अच्छी तरह से आयोजन करने का महत्वपूर्ण कारक है। हमारा ओलंपिक एकता व संघर्ष का ओलंपिक है। हमें स्वर्ण-पदक चाहिए, लेकिन हम इस बात पर और ज्यादा ध्यान देना चाहते हैं कि हमारे खिलाड़ी एक सामान्य मनोभावना के साथ प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। अगर वे पदक प्राप्त कर सकते हैं, तो यह एक अच्छी बात है। अगर वे पदक प्राप्त नहीं कर सकते, तो भी हमें उन पर आपत्ति नहीं लगाना चाहिए।

अमरीका में रह रहे चीनी श्री ह्वान ने कहा कि चीन ने पेइचिंग ओलंपिक में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। और चीनी खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में ज्यादा तेज़, ज्यादा ऊंचे और ज्यादा शक्तिशाली होने की ओलंपिक भावना खूब दिखायी है। (चंद्रिमा)